BY: Poem Bhardwaj
सपने कौन नहीं देखता? हम और आप, हम सब सपने देखना पसंद करते है, और उन सपनो को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते है. किसी के सपने छोटे होते है, तो किसी की बड़े लेकिन सपने पूरे न होने के डर से हम सपने देखना तो नहीं छोड़ते सकते. इसलिए सपने देखना बिल्कुल गलत नही लेकिन सपनों को गलत तरीके से पूरा करना गलत है
जी हाँ अपने लक्ज़री और एक्सपेंसिव को पूरा करने के लिए जर्मनी की 20 साल की एक लड़की ने ऐसा ही किया.
ये लड़की अपनी मनपसन्द Audi A3 खरीदना चाहती थी Audi A3 खरीदने के लिए लड़की ने नकली नोटों की छपाई अपने घर में ही कर डाली
लड़की ये AUDI A3 खरीदना चाहती थी
Stop into Audi Muskegon this month to lease a 2019 Audi A3 for only $349/month for 36 months! Learn more at https://t.co/xYhb3DBkFZ pic.twitter.com/FIIoGSIbZA
— Audi Muskegon (@audi_muskegon) July 21, 2019
लड़की ने ये छपाई इंकजेट प्रिंटर से की. इस छपाई में लड़की ने प्लेन वाइट पेपर का इस्तेमाल किया. सबसे पहले लड़की ने प्लेन पेपर पर 50 यूरो और 100 यूरो के नोटों की छपाई की. नोटों को पहचान पाना बेहद मुश्किल था. नोट बिल्कुल असली लग रहे थे. कुछ मिनटों के लिए नोटों को देखकर कोई भी धोखा कहा सकता था
लड़की की इस हरकत से सब हैरान रह गये. लड़की ने 11.5 लाख नोट घर में ही छाप डाले लड़की से पूछे जाने पर, उसने बताया की उसे अपनी मनपसंद कार खरीदनी थी जिसे खरीदने के लिए उसने ये नकली नोटों की छपाई घर में ही कर डाली.
NEWS18 को गाड़ी के शोरूम के एक कर्मचारी ने बताया की बहुत हैरान थे ये सब देखकर कर्मचारी ने कहा की पहले भी हम लोगो ने कई स्कैम देखे है लेकिन ये मामला सबसे अलग और हैरान करने वाला था कर्मचारी ने लड़की के हाथ में नोटों को देखकर पूछा क्या वो मोनोपोली खेलना चाहती है
लड़की को अब गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लड़की के घर छापा मारा जिसमे उन्हें लड़की के घर से 11 लाख नकली नोट और प्रिंटर भी मिला जिसकी मदद से लड़की ने नकली नोट छापे