फ्रांस के रोमन वेंडडोर्प ने 2 घंटे 35 मिनट तक बर्फ से भरे केबिन में रहकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इतनी देर तक बर्फ से भरे केबिन में बैठने वाले वो पहले शख्स बन गए हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दौरान उनकी पूरी बॉडी बर्फ के कांटेक्ट में रही। इससे मिली राशि से वो कैंसर से पीड़ित बच्चों कि मदद करना चाहते हैं। ये उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
रोमन का सपना है कैंसर पीड़ितों की मदद करना
नैशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 के अनुसार, इस वक्त देश में कैंसर के कुल मामले 13.9 हैं। 2025 तक 15.7 लाख तक ये आकड़ा पहुंच सकता है। लेकिन अभी कुछ कहाँ नहीं जा सकता। रिपोर्ट में 2016 में 12.6 लाख मामले और 2019 में 13.6 लाख मामले होने का अनुमान लगाया गया था। यह अनुमान 2012 और 2016 के बीच हुए डेटा कलेक्शन पर आधारित है। वो कैंसर पीड़ितों की मदद करने के इस उद्देश्यों को हर हाल में पूरा करना चाहते हैं।
रोमन ने कहा, इसकी तैयारी काफी समय से की थी
रोमन को ये कारनामा करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग से भी गुजरना पड़ा। उन्होंने खुद को इस चुनौती के लिए तैयार किया था, ताकि उस वक्त उन्हे ज्यादा परेशानी ना हो। रोमन पेशे से एक हैल्थ वर्कर हैं। वो बतौर पेरोमेडिक काम भी करते हैं। इस कारनामें के दौरान आसपास उनके कई सारे एक्सपर्ट थे, लोगों ने उनके इस काम की सराहना भी की। ज़ब से रोमन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तब से लोग इस बारे में अलग अलग तरह कि प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रोमन ने खुद की जान को खतरे में डालकर कैंसर पीड़ितों के लिए पैसे एकत्रित किए हैं, और इसके लिए वो कई महीनों से तैयारी कर रहे थे।
आगे पढ़ें-
- घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये एक चीज़, इतना आएगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे
- दवाइयों से 100 गुना ज्यादा असरदार है सोंठ का लड्डू, डायबिटीज़, जुकाम, चेस्ट पेन को करे जड़ से गायब
- मात्र 7 दिनों में दूर होगा जोड़ों का दर्द, रोज़ाना इस तरह से करें नीलगिरी तेल का इस्तेमाल
- 7 दिनों में घटाएं 7 किलो वज़न, मात्र एक उपाय, जो है मोटापे का दुश्मन
- पूजा के समय आती है नींद, बुरे विचार और छींक, तो भगवान देते हैं ये 2 बड़े संकेत