आज गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भ्रष्ट कहा है. राफेल में जो नए दस्तावेज सामने आए हैं उन्हें सामने रखते हुए राहुल गाँधी ने ये बातें कही हैं. राहुल गाँधी ने कहा है की प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं और वो देश की नहीं बल्कि अम्बानी की चौकीदारी कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि “रक्षा मंत्री की अचानक ऐसी कौन सी मजबूरी आ पड़ी थी कि उन्हें फ्रांस जाना पड़ा। अभी बहुत कुछ है, जो सामने आना बाकी है। एक-एक करके सच्चाई सामने आ रही है।”
राहुल गांधी ने कहा कि “फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने यह बात सबके सामने रखी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे रफेल की डील रिलायंस को देने की बात कही थी। अब राफेल डील में सम्मिलित एक उच्च अधिकारी ने ईस डील को सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का मामला बताया है।”
राहुल गांधी ने राफेल मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) से करवाने की मांग उठाई है।