बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा ही सुर्खियों मे बनी रहती हैं। हाल ही में अपनी शादी को लेकर भी नेहा काफी चर्चा में बनी हुई थीं। और अभी भी नेहा औऱ रोहनप्रीत सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। आय दिन सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज औऱ फोटोज़ वायरल होती रहती हैं। और अब एक औऱ खबर बड़ी तेज़ी के साथ वायरल हो रही है जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने खुद अपनी लव स्टोरी बताई है।
नेहा कक्कड़ से शादी के लिए इनकार कर चुके थे रोहनप्रीत
दरअसल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई दिए थे। दोनों ने इस दौरान खूब सारी बातचीत और मस्ती- मजाक की थी। इसके अलावा दोनों ने फैंस के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किए। जिसमें ये भी पता लगा कि रोहनप्रीत ने पहली बार नेहा से शादी के लिए इनकार कर दिया था।
नेहा और रोहनप्रीत ने सुनाई लव स्टोरी

शो में नेहा कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि, रोहनप्रीत शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन मैं शादी करना चाहती थी। नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत सिंह से बातचीत पर उन्होने कहा कि वो अभी सिर्फ 25 साल के ही हैं और वह शादी नहीं करना चाहते हैं। नेहा ने कहा कि मैं सक्सेसफूल हूं, मेरे पास सब है, और मैं सीधा शादी करना चाहती हूं रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती।
बता दें कि नेहा रोहनप्रीत से काफी बड़ी हैं लेकिन इसका असर उन दोनों के रिश्तों पर बिलकुल भी दिखाई नहीं देता है, दोनों ही क्यूट कपल हैं। अभी हाल ही में दोनों की हनीमून के समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसे उनके फैंस भर-भर कर प्यार दे रहे हैं।
आगे पढ़ें-
- घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये एक चीज़, इतना आएगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे
- दवाइयों से 100 गुना ज्यादा असरदार है सोंठ का लड्डू, डायबिटीज़, जुकाम, चेस्ट पेन को करे जड़ से गायब
- मात्र 7 दिनों में दूर होगा जोड़ों का दर्द, रोज़ाना इस तरह से करें नीलगिरी तेल का इस्तेमाल
- 7 दिनों में घटाएं 7 किलो वज़न, मात्र एक उपाय, जो है मोटापे का दुश्मन
- पूजा के समय आती है नींद, बुरे विचार और छींक, तो भगवान देते हैं ये 2 बड़े संकेत