देश में आए दिन रेल दुर्घटनाओं का दौर रूकता नजर नहीं आ रहा है, आज सुबह फिर उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है.
रायबरेली में फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगिया पटरी से नीचे उतर गई, इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पर डीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं।
जैसा कि आप सब को पता ही है रायबरेली कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का लोकसभा क्षेत्र है , इस घटना की जैसे ही जानकारी सामने आई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना की जानकारी ली है, प्रशासन की तरफ से राहत कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके अलावा वहां पर स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पियूष गोयल जी, राहुल गांधी समेत देश के सभी बड़े नेताओं ने रेल दुर्घटना पर संवेदना प्रकट की है।