हिंदी के जानेमाने कवि डॉ. कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्वीट के जरिए हरेक मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। इतना ही नहीं वो अपनी रचनाओं के लिए देश औऱ दुनिया में भी जाने जाते हैं। अभी हाल ही में 16 दिसंबर को डॉ. कुमार विश्वास ने विजय दिवस पर एक ट्वीट किया है जिसपर लोग खुलकर कमेंट कर रहे हैं।
डॉक्टर कुमार विश्वास का ट्वीट
विजय दिवस के मौके पर डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज #विजय_दिवस है! अपराजेय भारतीय शौर्य के वैश्विक जयघोष का स्मरण-पर्व ! आतातायी के मान मर्दन के इस दिन का सारा उल्लास मॉं भारती के उन लाड़लों को समर्पित जिनकी शौर्य-साधना की बदौलत हम गर्वित भारतीयता का यह जश्न मना पा रहे हैं !
जय हिन्द,जय हिन्द की सेना’
कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिए वीरों को किया नमन
कुमार विश्वास ने विजय दिवस पर उन वीरों को नमन किया जो यशकाय को अमरत्व देकर इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं। उन्होंने विजय दिवस पर अपने द्वारा लिखी गई कविता ‘है नमन उनको’ उन वीरों को समर्पित किया है जो देश के लिए बलिदान हो गए। कुमार विश्वास की इस पोस्ट पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिनमें से एक यूज़र ने उनकी कविता की तारीफ की और कहा कि, इस वीडियो से लोग तक बहुत अच्छा मैसेज पहुँचता है और साथ ही लिखा भारत माता की जय इससे पहले उन्होंने अपने द्वारा लिखी शायरी को ट्वीट कर लोगो का दर्द बयां किया था।
कुमार विश्वास ने लिखा कि, “सब अपने दिल के राजा हैं सबकी कोई रानी है, कभी प्रकाशित हो न हो पर सबकी एक कहानी है, बहुत सरल है पता लगाना किसने कितना दर्द सहा, जिसकी जितनी आँख हँसे है उतनी पीर पुरानी है..!” उनकी बातो से उनका देश प्रेम साफ झलकता है।
आगे पढ़ें-
- घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये एक चीज़, इतना आएगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे
- दवाइयों से 100 गुना ज्यादा असरदार है सोंठ का लड्डू, डायबिटीज़, जुकाम, चेस्ट पेन को करे जड़ से गायब
- मात्र 7 दिनों में दूर होगा जोड़ों का दर्द, रोज़ाना इस तरह से करें नीलगिरी तेल का इस्तेमाल
- 7 दिनों में घटाएं 7 किलो वज़न, मात्र एक उपाय, जो है मोटापे का दुश्मन
- पूजा के समय आती है नींद, बुरे विचार और छींक, तो भगवान देते हैं ये 2 बड़े संकेत