भ्रष्टाचार के नारे को लेकर सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें अब लगातार बढ़ती नजर आ रही है , केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत पर हुई इनकम टैक्स रेड के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
इनकम टैक्स रेड के बाद उन पर 100 करोड रुपए की टैक्स चोरी का आरोप बताया जा रहा है , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को रेड के दौरान कैलाश गहलोत के घर पर कई संदिग्ध चीजें और दस्तावेज मिले हैं जिसके बाद यह संभावनाएं जताई जा रही है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनके खिलाफ केस दर्ज करवा सकता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश गहलोत के यहां पर एक प्रॉपर्टी ड्राइवर के नाम मिली है , 175 से ज्यादा प्रॉपर्टी के कागजात वहां पर मिले हैं , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सवा दो करोड़ रुपए के जेवर भी जप्त किए हैं इसके अलावा 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के प्रमाण भी वहां पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले हैं।
इस घटना के बाद विपक्ष ने अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि ईमानदारी की कसमें खाकर सत्ता में आने वाले अरविंद केजरीवाल का यही असली चेहरा है केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है
केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत के यहां IT को क्या मिला?
– 175 से ज्यादा प्रॉपर्टी विल के दस्तावेज मिले
– एक प्रॉपर्टी ड्राइवर के नाम
– सवा 2 करोड़ के ज़ेवरात ज़ब्त
– 100 करोड़ की टैक्स चोरी— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 13, 2018
अब देखना यह होगा की इस मामले पर कैलाश गहलोत और अरविंद केजरीवाल क्या कहते हैं हालांकि अब तक अरविंद केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी ने से राजनीतिक षड्यंत्र बताया था और कहा था कि मोदी जी हमारी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।