कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने अपने सभी फैंस को खुशखबरी देते हुए नेटफ्लिक्स पर उनके नए प्रोजेक्ट की वीडियो शेयर की। अपनी कॉमेडी से लोगों को हँसाने वाले कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बना ली है। उन्होंने इस नए प्रोजेक्ट का छोटा सा वीडियो शेयर कर अपने ”शुभ समाचार” वाली खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है।
कपील शर्मा शुरू करेंगे नया प्रोजेक्ट
कपिल शर्मा ने 4 जनवरी को ट्वीटर के जरिए कहा था कि- ”कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक auspicious news शेयर करूंगा”। लेकिन ट्विटर पर भी उन्होंने फनी अंदाज़ में सवाल के तौर पर लिखा ”शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं”। इसी न्यूज़ को अब उन्होंने प्रोजेक्ट के तौर पर शेयर किया है। अब अपने इस ट्वीट में ही छिपे ‘auspicious news’ वाले नए प्रोजेक्ट को उन्होंने सबके सामने पेश किया है। यह जल्द ही सभी लोगो को देखने को मिलेगा और नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होगा।
जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे कपिल शर्मा
ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में कपिल की कॉमेडी देखी जा सकती है। कपिल शर्मा अंग्रेजी का शब्द ‘auspicious’ सही से नहीं बोल पाते हैं लेकिन फिर भी वो इसे बोलने की प्रैक्टिस करते हैं। जब भी वो शो के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं या पढ़ते हैं तो ये शब्द आते ही वो अटक जाते हैं। डायरेक्टर का इस पर कहना है ”वैसे इंग्लिश में मेरी तैयारी ठीक ठाक थी पर नेटफ्लिक्स खुद ही इतना देसी है तो अपने को क्या जरूरत है इंग्लिश की।
कपिल शर्मा ने कहा में जल्द ही आ रहा हुँ आपके टीवी, लैपटॉप और हाँ फोन पर भी, यही वो औस्पिशियस न्यूज थी”। कपिल शर्मा की इस न्यूज़ को सुनने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं। कई लोग कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर रीट्वीट भी कर चुके हैं। जल्द ही कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे।
आगे पढ़ें-
- घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये एक चीज़, इतना आएगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे
- दवाइयों से 100 गुना ज्यादा असरदार है सोंठ का लड्डू, डायबिटीज़, जुकाम, चेस्ट पेन को करे जड़ से गायब
- मात्र 7 दिनों में दूर होगा जोड़ों का दर्द, रोज़ाना इस तरह से करें नीलगिरी तेल का इस्तेमाल
- 7 दिनों में घटाएं 7 किलो वज़न, मात्र एक उपाय, जो है मोटापे का दुश्मन
- पूजा के समय आती है नींद, बुरे विचार और छींक, तो भगवान देते हैं ये 2 बड़े संकेत