स्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला (CJI) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त किया। जो अपना कार्यभार 3 अक्टूबर 2018 से संभालेंगे। वर्तमान (CJI) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 को पूरा हो रहा है।

जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को पूरा होगा। जस्टिस रंजन गोगोई उन चार जजों में से एक थे,जिन्होंने 10 जनवरी 2018 को प्रेस वार्ता कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कार्यप्रणाली पर सवाल किया था तथा राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों में अधिकार के दुरुपयोग करने की बात कही थी।