BY:Poem Bhardwaj
चाँद पर जाने वाले चंद्रयान -2 की लॉन्चिंग सफल हुई जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है
चंद्रयान-2 देश का सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया गया है. चंद्रयान-2 की 48 दिनों की लम्बी यात्रा शुरू हो चुकी है चंद्रयान-2 चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पर जाएगा
चंद्रयान-2 भारत के लिए सबसे मह्ताव्कांशी चन्द्र मिशन है जिसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारी भरकम जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क 3 किया गया है
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ISRO को ट्वीट करके बधाई दी है और प्रधानमंत्री ने समस्त भारत के लिए गर्व का विषय बताया. चंद्रयान-2 को ISRO द्वारा श्रीहरिकोटा में सोमवार दोपहर 2:43 को लॉन्च किया गया
भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से आज पूरा देश गौरवान्वित है।
मैंने थोड़ी देर पहले ही इसके लॉन्च में निरंतर तन-मन से जुटे रहे वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई दी। #Chandrayaan2 https://t.co/50UodlbH0y
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2019
प्रधानंमंत्री ने ट्वीट करते हुए अपनी 2 तस्वीरे भी साझा की,जिसमे प्रधानमंत्री लाइव टीवी पर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को एन्जॉय करते हुए नजर आए. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में 130 करोड लोगों के गौरव करने की बात कही और उन्होंने कहा की चंद्रयान -2 की सफ़ल लॉन्चिंग भारत के सफ़ल वैज्ञानिकों की गाथा है
प्रधानमंत्री ने लिखा की भारत के लिए गर्व का विषय इसलिए है क्योंकि ये चंद्रयान-2 चाँद के जिससे हिस्से में उतरेगा, वहाँ अभी तक कोई नहीं गया है चंद्रयान-2 के वहाँ उतरने ने हमे चाँद के बारे में नई जानकारी मिलेगी इसलिए ये सभी भारतीयों के लिए गौरवान्वित होने का समय है.
उन्होंने लिखा की चंद्रयान -2 के लिए जो भारत के सफल वैज्ञानिकों की जो मेहनत है वो युवाओं के लिए प्रेरणा लेना का विषय है
अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए वैज्ञानिकों को बधाई दी है है उन्होंने कहा है की ये देश के लिए गर्व का समय है भारत ने इस दिशा में नई मिसाल कायम की है अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शुक्रियाँ किया है की आप हमेशा संस्थानों को इस तरह के कामों के लिए प्रेरित करते है
I congratulate our scientists at @isro for the successful launch of #Chandrayaan2 and setting yet another benchmark in the field of space technology. A grateful nation is proud of them.
I also thank PM Modi ji for encouraging our institutions for setting new standards everytime. pic.twitter.com/k26szPwhIE
— Amit Shah (@AmitShah) July 22, 2019