अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत पर इनकम टैक्स रेड का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि आज इनकम टैक्स ने द क्विंट के मालिक राघव बहल के नोएडा ऑफिस और उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड की है.
जैसा कि ज्ञात है कि राघव बहल और उनका द क्विंट लगातार मोदी सरकार के खिलाफ रहता है और लगातार भाजपा सरकार को एक्सपोज करने का काम करता है. इसलिए इस आईटी रेड को राघव बहल पर पॉलीटिकल वेदांता का नाम दिया जा रहा है.
ज्यादातर लोगों का यह कहना है कि राघव बहल जो लगातार मोदी सरकार को एक्सपोज करते हैं और उनके खिलाफ बड़े मुख्य रूप से बोलते हैं उन को डराने धमकाने के लिए उन पर इनकम टैक्स की रेड की जा रही है इस मामले पर कई बड़े नेता और पत्रकारों ने ट्वीट करके राघव बहल का समर्थन किया है.
प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके समर्थन करते हुए लिखा है
No doubt that Quint & Raghav Bahl are being raided by the IT Dept only because they have been critical of the govt & in order to intimidate the media. IT, ED & CBI are being misused by this govt like never before https://t.co/S8OteLrpdU
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 11, 2018
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने इस मामले में उनका समर्थन करते हुए लिखा है
After Pranoy Roy, now @Raghav_Bahl is targeted. Raghav is one of the most credible media personalities. Now he is paying the price for being anti-establishment, criticising Modi Govt.
— ashutosh (@ashutosh83B) October 11, 2018
शेखर गुप्ता ने भी इस मामले में राघव बहल का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में ट्वीट किया है
I.T raids on @TheQuint offices and its founder @Raghav_Bahl home are cause for serious concern. Taxman has the right to ask all questions, but raids look like intimidation. If there is justification, govt must explain quickly. Or it will be seen as targeting critical media.
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) October 11, 2018
अभिसार शर्मा मामले में राघव बहल का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में ट्वीट किया है
Statement by @Raghav_Bahl after raid by Income tax dept. @TheQuint is one of the few portals that questions this Govt. pic.twitter.com/ZnTbG45075
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 11, 2018
रेड से मोदी सरकार भी अब कटघरे में आ गई है अगर रेड में राघव बहल के खिलाफ कोई पुख्ता चीज नहीं मिलती है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और मोदी सरकार को इसका जवाब देना भारी पड़ सकता है क्योंकि विपक्षी इसे बड़ा मुद्दा बना सकता है और चार राज्यों के चुनाव भी अभी सिर पर ही हैं