BY: Poem Bhardwaj
कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया सभी जमकर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे है लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर कुछ भद्दे कमेंट्स भी करते दिख रहे है
ऐसे लोगों को अक्सर असामाजिक तत्व कहकर इनसे पीछा छुड़ाया जा सकता है लेकिन ऐसा ही एक कमेंट एक मुख्यमंत्री भी करते नज़र आए. जी हाँ, ये कमेंट करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने बयान में कहते है की 370 धारा हटने के बाद अब कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया जा सकता है
एक रैली के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की उनके मित्र ओपी धनखड़ कहते है की “वो बिहार से बहु” लायेंगें और अब 370 हटने के बाद लोग कह रहे है की अब तो कश्मीर का रास्ता साफ़ हो गया है तो बहु हम कश्मीर से लायेंगे.
मुख्यमंत्री के इस बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा है की मुख्यमंत्री को अपने इस बयान पर शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे है.
शर्म आनी चाहिए @mlkhattar को इस वाहयात बयान पे! सड़क छाप रोमीओ की भाषा मुख्यमंत्री बोल रहा है! महिला इनके लिए वस्तु है!
PM कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं की पूरा देश उनके साथ है, तब ये नालायक़ CM अभद्र बातें कर हिंसा भड़का रहा है! इनपे हर हाल में FIR होनी चाहिए! https://t.co/8YF9ilPm0f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 10, 2019
स्वाति मालीवाल ने कहा की यहाँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये विश्वास दिलाने में लगे है की पूरा देश उनके साथ है और ये नालायक है की हिंसा भड़काने में लगे है
खट्टर के इस बयान को लेकर कुमार विश्वास ने भी उनकी कड़े शब्दों में अलोचना की है और कहा है की अपने प्रदेश की बेटियों को तो कोख में मार दोगे, ऑनर किलिंग तक होने दोगे और बहुएँ कश्मीर से लाओगे अगर देश की बेटियों का ख्याल नहीं है कम से कम अपने पद और अपनी उम्र का तो लिहाज़ करो.
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1160061217886461952
खट्टर के इस बयान पर समीर अब्बास ने भी ट्वीट करके आपत्ति जताई थी लेकिन बाद में पूरा विडियो देखने के बाद अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया और कहा की अगर हम उस कार्यक्रम का पूरा विडियो देखे तो उसे सुनने के बाद उनके कहने में अंतर नजर आता है क्योंकि इस विडियो में वो लडकों और लड़कियों की बात कर रहे है जिसमे खट्टर लड़कों की तुलना में लड़कियों के गिरते अनुपात की बात कर रहे है वो ये भी कहते है की मजाक की बात अलग है
https://twitter.com/TheSamirAbbas/status/1160088806533373952
हालाकिं कई लोगों ने पूरा बयान देखने के बाद खट्टर का बचाव भी किया है लेकिन एक मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन व्यक्ति को मजाक में भी किसी ऐसे बयान से बचना चाहिए जिसे लेकर किसी की भावनाएं आहत हो।