गंगा की साफ-सफाई और उसको पवित्र बनाए रखने के लिए कानून पास करवाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे स्वामी सानंद की आज दोपहर दिन में ऋषिकेश में मृत्यु हो गई है .
नचिकेता लाइव से डॉक्टरों ने बातचीत में बताया है कि लगातार आमरण अनशन करने से आई कमजोरी के कारण उनकी मृत्यु हुई है . स्वामी सानंद पिछले 114 दिन से अनशन कर रहे थे और उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे लेकिन कल जब प्रशासन से उनकी बात नहीं बनी तो पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार किया और एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई है .
इस घटना के बाद लोगों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है .
कई लोग स्वामी जी की मृत्यु को संदेह की दृष्टि से भी देख रहे हैं कई लोगों का यह कहना कि 114 दिन से स्वामी जी अनशन कर रहे थे तब तक उनकी तबीयत बिल्कुल सही थी लेकिन कल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके जबरदस्ती अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद उनके एकदम से मृत्यु कैसे हो गई .
इस घटना के बाद स्वामी जी के भक्तों में सरकार के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है.
कल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के समय स्वामी जी सवस्थ लग रहे थे, गिरफ्तारी के बाद अचानक मौत हो जाने पर स्वामी जी के समर्थक मौत पर सवाल भी खड़ा कर रहे है.
देखिये स्वामी जी की गिरफ्तारी का कल का वीडयो