केरल से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर आ रही है, केरला पुलिस ने बीजेपी के दफ्तर पर रेड की है और उस रेड में जो मिला है उसे सुनकर आप चौंक उठेंगे।
दरअसल केरल पुलिस को भाजपा कार्यालय से बम और तलवार प्राप्त हुए हैं, आप सब इस खबर को सुनकर चौक रहे हैं , इस छापेमारी की वजह पिछले दिनों सीपीएम मोर्चे पर बम से हमला होना है।
सीपीएम मोर्चे पर बम से हमले के बाद केरल पुलिस ने भाजपा कार्यालय पर छापेमारी की है, भाजपा कार्यालय पर बम और तलवार मिलने के बाद सीपीएम ने भाजपा और आर एस एस पर हमला बोला है और कहा है कि भाजपा और आर एस एस हमेशा दंगों की राजनीति करते आई है।
इस घटना के सामने आने के बाद अब यह देखना होगा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस पर क्या जवाब देता है और केरल भाजपा पर कोई कार्यवाही करता है या एक बार फिर हमेशा की तरह मौन साध लेता है।
यह खबर 2017 की है जिसे जनसत्ता ने प्रकाशित किया था