हरियाणा सरकार का एक और बड़ा फरमान विवादों में घिरता हुआ दिख रहा है , बीजेपी ने आदेश दिया कि राज्य से आने वाले खिलाडियों को विज्ञापन और प्रोफेशनल स्पोर्ट के जरिये जो कमाई होती है उसका 33 % हरियाणा स्पोर्ट कॉउंसिल में जमा करवाना होगा |
सरकार की माने तो इसका इस्तेमाल राज्य में खेलो के विकास पर किया जाएगा .सरकार का कहना है की कोई भी खिलाडी अगर बिना सरकारी आज्ञा लिए किसी भी प्राइवेट कंपनी का विज्ञापन करता है तो उससे होने वाली सारी कमाई सरकार के खाते में जायेगी . इसके आलावा कहा गया की खिलाडियों को जो सरकार की तरफ से जो नौकरियाँ मिली है उसमे छुट्टी लेने पर भी उनका वेतन काट लिया जायेगा और वह राशि सरकारी खाते में जमा होगी . यह आदेश 30 अप्रैल 2018 के सरकारी गजट के नोटिफिकेशन में जारी किया गया .