दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास सचिवालय में उन पर एक शख्स ने जिसका नाम अनिल बताया जा रहा है, मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किया है। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने केजरीवाल पर कई बार हमला किया, जिसमें उनका चश्मा भी टूट गया।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में भोजन के लिए केजरीवाल जब सचिवालय से घर जा रहे थे, तो सचिवालय के कॉरिडोर में उन पर इस शख्स ने लाल मिर्च पाउडर से हमला किया। बताया जा रहा है सचिवालय में सीढ़ियों के पास उस शख्स ने केजरीवाल को बात करने के लिए रोका और उनका चश्मा खींचकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की। हमलावर अनिल ने बोला कि वह केजरीवाल को गोली मारने आया है और उसने इसकी घोषणा फेसबुक पर भी की थी। उस शख्स के पास माचिस और मिर्च पाउडर समेत कई चीजें मिली हैं।
इस हमले के दौरान केजरीवाल के साथ रहे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट करके कहा है कि –
Was right behind CM @ArvindKejriwal at the Secretariat when he was suddenly attacked, on 3rd floor right outside his office. Shocking lapse of security. Is this Delhi Police's incompetent effort to protect an elected CM?
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 20, 2018
While today just the CM's glasses fell to the floor and broke, an unacceptable security lapse nonetheless.
Imagine if attacker were to be wielding a more dangerous weapon. Who were to have prevented a tragedy from occurring?— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 20, 2018
इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता इसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में भारी चूक बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदरपाल बग्गा ने कहा है कि ‘ये हमले केजरीवाल खुद ही अपने ऊपर करवाते हैं। ऐसे हमले वो पहले भी करवा चुके हैं।’ बग्गा ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा है कि जिन लोगों ने पहले हमला किया था, उनपर कोई FIR क्यों नहीं करवाई गयी?
इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले हो चुके हैं। उनके ऊपर पहले भी कई बार काली स्याही से फेंकी जा चुकी है और एक बार एक ऑटो रिक्शा वाले ने उन्हें रोड शो के दौरान थप्पड़ भी मारा था।
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है –
जिसने पूरी दिल्ली की आँखों मे मिर्ची झोंकी, किसीने उसीकी आँख में मिर्ची झोंक दी
लोकतंत्र में ऐसे हमलों की निंदा भी होनी चाहिए और जाँच भी
केजरीवाल जी का इतिहास कई सवाल खड़े करता हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 20, 2018