गुजरात में उत्तर भारतीयों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । जैसा कि सब मीडिया सुर्खियों में है ही कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात में काम कर रहे यूपी और बिहार के लोगों को मारा पीटा जा रहा है और उनको गुजरात से बाहर जाने पर मजबूर किया जा रहा है । इसी संदर्भ में बहुत सारे लोगों ने जो गुजरात में कई सालों से काम कर रहे थे उन्होंने गुजरात को छोड़कर यूपी और बिहार वापस आने का निर्णय लिया है।
यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था और इसी बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने एक बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है, आशुतोष ने गुजरात में मार पिटाई के लिए अल्पेश ठाकुर को दोषी ठहराया है जी हां हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकुर की !
आशुतोष ने इस मामले पर सनसनीखेज ट्वीट करते हुए लिखा है अल्पेश ठाकुर को मैं जानता हूं उसकी ठाकुर सेना है महत्वाकांक्षी बड़ा बनना चाहता है अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भी कर सकता है उसने यूपी बिहार के लोगों की पिटाई की है उसे डिफेंड कर गलती कर रही है !
अल्प़ेश ठाकुर को मैं जानता हूँ । उसकी ठाकुर सेना है । महत्वाकांक्षी है । बड़ा बनना चाहता है । अपनी राजनीति चमकाने के लिये कुछ भी कर सकता है । उसके लोगों ने यूपी बिहार के लोगों की पिटाई की है । कांग्रेस उसे डिफ़ेंड कर ग़लती कर रही है । पंजाब की ग़लती न दोहराये । राहुल समझे !
— ashutosh (@ashutosh83B) October 9, 2018
अब देखना यह होगा कि आशुतोष के इस बयान के बाद कांग्रेस और अल्पेश ठाकुर की क्या प्रतिक्रिया रहती है ?