BY : Poem Bhardwaj
आज तक जो की देश का एक बड़ा न्यूज़ चैनल हैं अगर हम कहे उसके रिपोर्टर्स चंद TRP के लिए देश की सुरक्षा के लिए बनाये गए नियमों का तोड़ रहा है तो शायद आप यकीं न करे लेकिन ये बिलकुल सच है
जी हाँ आज तक की एक रिपोर्टर का श्रीनगर एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग करते हुए एक विडियो सामने आया है इस रिपोर्टर का नाम मौसमी सिंह है इस विडियो में मौसमी सिंह बिना कुछ सोचे समझे श्रीनगर जैसी संवेदनशील जगह पर कैमरा लेकर बस रिपोर्टिंग करने में लगी है ये रिपोर्टर राहुल गाँधी जो की श्रीनगर पहुचने वाले थे उनको कवर करने पहुची थी
बात तब और बढ़ गयी जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मीयों ने आज तक की इस रिपोर्टर मौसमी सिंह को रोकना चाहा लेकिन वो नही रुकी इस बीच हुई हाथापाई में मौसमी सिंह हमारे सुरक्षाकर्मीयों उल्टा सीधा बोलती दिखी और कहने लगी किन एक पत्रकार के साथ आप ऐसा नही कर सकते साथ ही वे महिला होने का भी धोस देती दिखी
वायरल हुई इस पूरी विडियो में मौजूद सुरक्षाकर्मी सिर्फ अपना काम करते दिखाई दिए जबकि रिपोर्टर सिर्फ बात का बतंगड़ बनाती दिखाई दी. मौसमी सिंह के साथ साथ आज तक को भी लोग ट्विटर टारगेट करते दिख रहे है दोपहर से ही ट्विटर पर #ShameOnAajTak ट्रेंड करता दिख रहा है
लोगो का कहना है पत्रकार होकर ऐसे कैसे देश कि सुरक्षा के लिए आप खतरा मोल ले सकते है एक पत्रकार का फ़र्ज़ है की देश को पहले रखे बाद में पत्रकारिता को. आप पत्रकार इसका मतलब ये नही देश कानून का अपमान करे .
अब जबकि मोदी सरकार ने धारा 370 को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है इस वक़्त श्रीनगर एअरपोर्ट पर पत्रकारों की ये हरकते सोचने के लिए मजबूर करती है की चंद TRP के लिए आप कानूनी वव्यस्थाके खिलाफ नही जा सकते