कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना को लेकर एकदम केजरीवाल स्टाइल का बयान दे डाला है। जैसा कि केजरीवाल अपने सभी भाषणों में कहते रहते हैं कि ‘सब मिले हुए हैं जी’ या ‘सब एक थाली के चट्टे-बट्टे’ हैं। कुछ इसी टाइप का बयान देते हुए राहुल गांधी ने भी तेलंगाना में सभी विरोधी पार्टियों पर कांग्रेस को हराने के लिए एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगा दिया है।
5 राज्यों की चुनावी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। ताज़ा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर ज़ोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए केसीआर की पार्टी TRS को बीजेपी की ‘बी टीम’ घोषित कर दिया। इसके साथ ही के. चंद्रशेखर राव को प्रधानमंत्री मोदी का तेलंगाना का रबर स्टैम्प बता दिया है।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने AIMIM के अध्यक्ष और हैदरबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की ‘सी टीम’ बताते हुए ये आरोप लगा दिया कि ओवैसी तेलंगाना में चुनाव लड़के केवल बीजेपी और टीआरएस विरोधी वोटों को काटने का काम कर रहे हैं। राहुल ने तेलंगाना की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मोदी, ओवैसी और केसीआर एक ही हैं। ये सभी लाग-लपेटकर लच्छेदार बातें करके जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं। जनता को इनसे बचकर रहना है।
राहुल गांधी का ट्वीट –
TRS is the BJP's "B" team & KCR operates as Mr Modi's, Telangana Rubber Stamp.
Owaisi's, AIMIM is the BJP's "C" team, whose role is to split the anti BJP/ KCR vote.
Great people of Telangana, Modi, KCR & Owaisi are one. They speak in twisted tongues. Do not be fooled by them! pic.twitter.com/yIt6vlC6Wh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2018
राहुल गांधी के इसी ट्वीट के नीचे कांग्रेस पार्टी के दक्षिणी राज्यों के प्रचार के प्रभारी श्रीवत्स ने एक फ़ोटो भी ट्वीट किया है।
#ModiOwaisiBhaiBhai pic.twitter.com/IB0UYAbYDS
— Srivatsa (@srivatsayb) December 3, 2018
आपको बताते चलें कि तेलंगाना में भी राजस्थान के साथ ही 7 दिसंबर को मतदान होना है। इसके बाद पांचों राज्यों के विधानसभा परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी। हर चुनाव की तरह ये चुनाव भी कई ऊल-जलूल बयानों और आरोपों प्रत्यारोपों से भरा रहा है।