मध्य प्रदेश में चुनाव के कि एक हफ्ता पहले कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का एक ऐसा बयान सामने आया है। जो कांग्रेस पार्टी के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है कई टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर कमलनाथ का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश के चुनावों में 90% मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं किया तो इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है कमलनाथ इसी वीडियो में कहते हैं कि कांग्रेस की हार इसीलिए हुई थी क्योंकि मुस्लिम क्षेत्रों में उन्हें कम वोट मिले थे। उन्होंने वीडियो में बैठे बाकी लोगों से कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने तक जो कुछ भी करना है करो लेकिन मुस्लिम क्षेत्रों से 90% से कम वोट नहीं आने चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान तब सामने आया है जब चुनाव को सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है अब इसका आने वाले चुनाव में क्या असर पड़ेगा यह तो देखना होगा लेकिन भाजपा इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है। भाजपा के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि –
अनुसूचित जातीजनजाति सहित पूरे हिंदू समाज का खुला अपमान
कमलनाथ को चाहिए सिर्फ मुसलमान
सिखों के नरसंहार के बाद अब मध्य प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोंकने की नापाक कोशिश @OfficeOfKNath को गिरफ्तार किया जाए। @RahulGandhi इसे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए @BJP4MP @MPRakeshSingh @Ramlal pic.twitter.com/ELYXKl7Ymm— Lokendra Parashar (@LokendraParasar) November 21, 2018
अभी तक कांग्रेस के किसी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस के लिए इन चुनावों में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है। यह चुनाव उसके लिए अस्तित्व की लड़ाई है। देखना होगा कि इस मुद्दे को कांग्रेस किस तरह से संभालती है।