योग गुरु रामदेव की पतंजलि ने गुरुवार को दूध और उससे बने उत्पादों (दही,छाछ,पनीर) मार्केट में पेश कर डेयरी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। इसके अलावा पतंजलि ने फ्रोजन सब्जी श्रेणी में भी कदम रखा। इस वित्त वर्ष पतंजलि ने इस क्षेत्र में 1000 करोड़ की बिक्री का बात कही है। इसके अलावा पतंजलि न दिव्य जल नाम से विभिन्न आकार में बोतलबंद पानी भी पेश किया , जो अन्य ब्रांडो की तुलना में ₹2 सस्ते होंगे.