पूर्व कांग्रेस नेता और हाल ही में भाजपा का दामन थाम चुके ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें भी उनके साथ उसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस मामले की सूचना ट्विटर पर देते हुए जाने-माने पत्रकार अनुराग ढांढा ने ट्विटर पर लिखा है कि –
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हैं| दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पिछले 4 दिन से भर्ती हैं| ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण हैं जबकि उनकी मां asymptomatic हैं|
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) June 9, 2020
इसके साथ ही तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करके जानकारी दी की सिंधिया और उनकी माँ दोनों को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है –
Just heard @JM_Scindia and Madhavi Raje Scindia (his mother) hv been admitted to a private hospital (Max Saket) in Delhi after #COVIDー19 like symptoms. I wish them good health and a very very speedy recovery.
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) June 9, 2020