कौओं की मौत के कारण उत्तराखंड में फ़ैला दहशत, नोएडा में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

कोरोना महामारी के बीच अब एक बर्ड फ़्लू नामक बीमारी भी आ चुकी है। जिसके कारण देश के कई हिस्सों में अब सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी संख्या में मृत कौवे मिले हैं, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए अब आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। उत्तराखंड सरकार का इस पर कहना है कि देहरादून में करीब 6 मृत कौवे मिले हैं। ये संख्या आनें वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ सकती है। फिलहाल इन सभी को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, ताकि बर्ड फ्लू को लेकर अगर कोई आशंका हो तो उसे दूर किया जा सके हालांकि, अभी राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

आइसोलेशन वार्ड नॉएडा में बनाया गया

उत्तर प्रदेश के नॉएडा में भी अब इस बर्ड फ़्लू के कहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के साथ इस मामले को लेकर बैठक की और सभी जरूरी निर्देश जारी किए। नॉएडा के जिला अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है, ताकि अगर किसी में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत समय से यहां लाया जा सके। इसके अलावा सख़्ती को ध्यान में रखकर गौतमबुद्धनगर के डीएम ने सभी अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं, साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की लापरवाही करता है तो उस पर एक्शन लेने के लिए भी कहा गया है।

केरल समेत कई राज्यों में जारी किया गया अलर्ट

बर्ड फ़्लू को देखते हुए देश के करीब एक दर्जन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से केरल और हरियाणा में सभी चीज़ो को ध्यान में रखते हुए टीम भी पहुंची है, जो वहाँ के हालात का जायज़ा लेगी। ओडिशा ने भी राज्य स्तर पर रैपिड एक्शन टीम का गठन किया है और पॉल्ट्री से जुड़े सभी लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

आगे पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here