सोशल मीडिया के इस दौर में अफवाहों का बाजार गर्म है, पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने नेताओ के लिए प्रोपेगैंडा सेट करने से नहीं चूकते और इसी जल्दबाज़ी में तरह तरह के गलत दावे किये जाते है जो हज़ारो लोगों द्वारा शेयर भी होते है और वायरल हो जाते हैं |
https://twitter.com/Sagrika4india/status/1002551955523186689
उदहारण के लिए इस ट्वीट को देखिये इस ट्वीट में दावा किया जा रहा है की आज़ादी के बाद से 70 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पिछले तीन सालों में वर्ल्ड बैंक से कोई लोन नहीं लिया गया क्या आप इसे मोदी जी की विफलता मानेंगे, इस ट्विटर हैंडल @Sagrika4india को रेल मंत्री पियूष गोयल फॉलो करते हैं मज़े की बात ये है की इस ट्वीट को लगभग 1200 लोगों ने लाइक किया व 450 लोगों ने रीट्वीट किया है
फेसबुक और व्हाट्सप्प का तो और भी बुरा हाल है इसी खबर को अनेक फेसबुक पेजों पर शेयर किया जा रहा है वही व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इसी बात का रट्टा मार के बैठे हैं |
क्या ये सोशल मीडिया पे किया जाने वाला ये दावा सही है ?
ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल www.altnews.in के रिसर्च के अनुसार चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, विश्व बैंक के अनुसार भारत ने 2015 से 2017 के बीच 96,५६० मिलियन युएस डॉलर्स यानी लगभग 6 लाख 54 हज़ार करोड़ रुपये का लोन लगभग 50 बिभिन्न्न परियोजनाओं के लिए लिए गए |
पूरे एनालिसिस को देखने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
Did India take no loans from World Bank between 2015 and 2017 as claimed on social media?