कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर का आमरण अनशन लगातार जारी है और इस अनशन में आज उनके इस आंदोलन में उनका साथ देने के लिए हार्दिक पटेल शामिल हो रहे हैं। जिसकी जानकारी विधायक धीरज गुर्जर ने अपने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट कर दी उन्होंने लिखा कि भाई हार्दिक पटेल का गंगारार टोल नाके पर स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता आज मेरे सत्याग्रह और जनता की लड़ाई में शामिल होने के लिए आ रहे है।
भाई @HardikPatel_ का गंगरार टोल नाके पर स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता, आज मेरे सत्याग्रह और जनता की लड़ाई में शामिल होने के लिए आ रहे है हार्दिक पटेल। pic.twitter.com/Y7D8iSgKh9
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) October 3, 2018
बात दे कि विधायक धीरज गुर्जर पिछले 6 दिनों से लगातार भीलवाड़ा कलेक्टर के बाहर भूख हड़ताल कर सत्याग्रह आंदोलन पर हैं। उन्होंने अपने 15 सूत्रीय मांग को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर में भाजपा सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। लगातार 6 दिन से अनशन पर बैठे विधायक धीरज गुर्जर की स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट हो रही। लेकिन इसका उनके चेहरे पर कोई असर नहीं दिख रहा है। वह लगातार अपने चाहने वालों से और कांग्रेस समर्थकों से बात कर रहे है।