गाय, गंगा और गीता को लेकर देश में हमेशा ही राजनीति होती आई है। भारतीय जनता पार्टी जैसे दल के लिए तो गाय, गंगा और गीता से बढ़कर और कुछ भी नहीं है। हरियाणा सरकार भी गाय सुरक्षा के लिए समय-समय पर दम भर्ती रहती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो गौ रक्षा के लिए कानून तक बनाया है लेकिन क्या सिर्फ कानून बना देने भर से ही जमीनी हालात परिवर्तित हो जाते हैं? ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो लॉकडाउन के दौरान 80 से ज्यादा गायों की गौशाला में भूख से मृत्यु ना होती।
कुत्ते नोंचकर खा रहें हैं लाश
हरियाणा के पानीपत में समालखा-चुलकाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 80 से ज्यादा गायों कि मौत लॉक डाउन में चारा ना मिलने के कारण हो गई। इन गायों की मृत लाशों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं और सरकार एवं सरकारी विभाग के कानों तक जो भी नहीं रेंग रही। मनोहर लाल खट्टर जी का गोवंश प्रेम धरा का धरा रह गया दिखाई पड़ता है।
गौशाला में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। गौशाला के लोगों का कहना है कि उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से कई बार गुहार लगाई लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है। सरकार एवं प्रशासन ने गायों के जीते जी न तो उनके चारे की व्यवस्था की और नहीं उनके मरने के बाद उनकी लाशों को दफनाने के लिए भूमि का ही प्रबंध करवाया।
गौशाला में हैं ज़रूरत से ज्यादा गौवंश
यह गौशाला समलखा-चुलकाना रोड पर साढ़े 3 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है। गौशाला के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि गौशाला में अब तक 80 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गौशाला में उसकी क्षमता से अधिक गौवंश रखे गए हैं। 1100 गौवंश वाली इस गौशाला में 1850 से भी अधिक गौवंश रखे गए हैं। संख्या अधिक होने के कारण रोज़ गायों की भूख से मृत्यु हो रही है।
गौशाला के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि जब वह चारा डालते हैं, तो सारी गाय और बैल एक साथ आकर चारा खाते हैं, इसमें जो गाय कमजोर रहती हैं उन्हें चारा नहीं मिल पाता है। इसी कारण लॉक डाउन के दौरान करीब 80 गायों की मौत हो चुकी है। अभी तक इनकी मदद के लिए न तो सरकार और प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है और ना ही कोई पशु रक्षा संगठन ही आगे आया है।
अब देखने वाली बात होगी की गौवंश की रक्षा के बड़े-बड़े दावे करनेवाली मनोहरलाल खट्टर सरकार इस मामले में क्या करती है क्योंकि 80 गायों की भूख से मौत हो जाना कोई सामान्य बात तो नहीं है।