उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से एक ऐसा मामला सामना आया हैं जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल 85 साल की एक महिला ने अपनी पूरी ज़मीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करने का ऐलान किया है। इसके बाद आपके मन में कई प्रकार के विचार आएंगे कि कोई अपनी पूरी ज़मीन प्रधानमंत्री के नाम क्यों करेगा। इसके पीछे की कहानी बेहद भावुक करने वाली है।
12 बीघा ज़मीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करने का ऐलान
दरअसल 85 वर्ष की बिट्टन देवी किशनी क्षेत्र गांव चितायन की रहने वाली हैं। ऐसा माना जाता है कि बच्चे बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा होते हैं लेकिन बिट्टन देवी के बच्चे उनकी देखभाल के लिए तैयार नहीं हैं। उनके पति की मृत्यु हो चुकी हैं जिसके बाद उनका खर्च सरकार से मिलने वाली पेंशन से चलता है। अपने बच्चों की इस हरकत के कारण उन्होंने अपनी पूरी 12 बीघा ज़मीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत मानती हैं बिट्टन देवी

ज़ब इस बारे में बिट्टन देवी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते हैं यहाँ तक कि उन्हें दो वक़्त की रोटी तक सही से नसीब नहीं होती। सरकार की योजनाओं से उनका खर्च चलता हैं। बुजुर्ग महिला ने कहा कि वो अपना जीवन यापन सरकार द्वारा दी गयी पेंशन से कर रही हैं। ऐसे में वो अपनी सारी ज़मीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं। बुजुर्ग महिला बुधवार को मैनपुरी की तहसील पहुंची और वकील कृष्ण प्रताप सिंह से बातचीत की। बिट्टन देवी का कहना हैं कि उनके बच्चे उनकी देखभाल करने के लिए तैयार नहीं हैं और ना ही उनके पति इस दुनिया में हैं। ऐसे में सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं से ही उनका खर्च चलता हैं। अगर यह योजना भी नहीं होती तो उन्हें दो वक़्त कि रोटी तक नसीब नहीं होती। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी 12 बीघा ज़मीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं।
आगे पढ़ें-
- घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये एक चीज़, इतना आएगा पैसा की संभाल नहीं पाओगे
- दवाइयों से 100 गुना ज्यादा असरदार है सोंठ का लड्डू, डायबिटीज़, जुकाम, चेस्ट पेन को करे जड़ से गायब
- मात्र 7 दिनों में दूर होगा जोड़ों का दर्द, रोज़ाना इस तरह से करें नीलगिरी तेल का इस्तेमाल
- 7 दिनों में घटाएं 7 किलो वज़न, मात्र एक उपाय, जो है मोटापे का दुश्मन
- पूजा के समय आती है नींद, बुरे विचार और छींक, तो भगवान देते हैं ये 2 बड़े संकेत