भुज : गुजरात में अदानी ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे हॉस्पिटल में 111 बच्चों की मौत अब तूल पकडती जा रही है , गौरतलब है की अदानी ग्रुप द्वारा संचालित किये जा रहे इस हॉस्पिटल में जनवरी 2018 से अब तक 111 बच्चों की मौत हो चुकी है
आज कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी को घेरते हुए इसकी तुलना पिछले साल अगस्त में गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत से की है | कांग्रस ने आरोप लगाते हुए कहा की इन बच्चों की मौत का कारण अस्पताल की लापरवाही है | पूर्व में भी कांग्रेस लगातार भाजपा और अदानी के रिश्तों को लेकर सवाल उठाती रही है |
कांग्रेस ने आज इसी घटना पर बीजेपी को घेरते हुए #GorakhpurTragedyInGujarat ट्रेंड करवाया है |
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हँडल से ट्वीट किया है :-
https://twitter.com/INCIndia/status/1001423727714713600
इस हैशटैग पर सभी कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है , राजस्थान कांग्रेस के महासचिव पवन गोदारा ने इसे अत्यंत दुखद और दर्दनाक बताते हुए ट्वीट किया है :-
https://twitter.com/PawanGodaraRJ/status/1001440108225024000
इसके अलावा राजस्थान से ही कांग्रेस के MLA ने प्रधानमन्त्री और अदानी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है :-
https://twitter.com/dgurjarofficial/status/1001441130951553024